Keep Stepping, Stepping Forward - क़दम क़दम बढ़ाये जा

Keep Stepping, Stepping Forward -  
क़दम क़दम बढ़ाये जा
 

क़दम क़दम बढ़ाये जा

ख़ुशी के गीत गाये जा

ये ज़िंदगी है क़ौम की

तू क़ौम पे लुटाये जा


तू शेर-ए-हिन्द आगे बढ़

मरने से तू कभी न डर

उड़ा के दुश्मनों का सर

जोश-ए-वतन बढ़ाये जा


हिम्मत तेरी बढ़ती रहे

ख़ुदा तेरी सुनता रहे

जो सामने तेरे खड़े

तू ख़ाक़ में मिलाये जा


चलो दिल्ली पुकार के

क़ौमी-निशाँ संभाल के

लाल क़िले पे गाड़ के

लहराये जा लहराये जा






Comments

Popular posts from this blog

Katyusha - Катюша (Kazakh Ver.)

The Song of Salt - Солёная песня

Chceme Nazad Košice