Mother India, I Swear - भारत माता तेरी कसम

Mother India, I Swear - भारत माता तेरी कसम
 

भारत माता तेरी कसम,

तेरे रक्षक रहेंगे हम,

वंदे मातरम वंदे मातरम्


माँ हमने तनमन जीवन तुझसे ही पाए हैं,

तेरी धरती से जानेमे है तेरे फल खाए है,

हम पर तेरी ममता, तेरे करुणा के कहते हैं,

तेरे बहो में है पले, माँ हम तेरे है लड़ले


देवर हम बनाएंगे मां,

तलवारें हम बनाएंगे मां,

चू ले तुझे है किसमे दम!


भारत माता तेरी कसम,

तेरे रक्षक रहेंगे हम,

वंदे मातरम वंदे मातरम्


हमको प्यारा है तेरा हर जरा भारत मां,

हमको प्यारे हैं तेरे पर्वत,जंगल,नदिया,

हमको प्यारे तेरे गाव, नगर तेरे रास्ते, गलियाँ,

कोई दुश्मन कभी आगर, भूले से देखे इधर


दीवारे हम बनाएंगे मां

तलवारें हम बनाएंगे मां

चू ले तुझे है किसमे दम!


भारत माता तेरी कसम,

तेरे रक्षक रहेंगे हम,

वंदे मातरम वंदे मातरम् 

Comments

Popular posts from this blog

Legion "Freedom of Russia" - Легион "Свободы России"

Katyusha - Катюша (Kazakh Ver.)

Chceme Nazad Košice