When there is Breath, Steps will not Stop - सांस है जब तलक,ना रुकेंगे कदम

 

When there is Breath, Steps will not Stop - सांस है जब तलक,ना रुकेंगे कदम


सांस है जब तलक,ना रुकेंगे कदम,

चल पड़े हैं तो मंजिल को पा जायेंगे,

जान प्यारी नहीं है वतन से हमें,

मरते मरते सभी को बता जाएंगे,

ऐ वतन. ऐ वतन .ऐ वतन. ऐ वतन.


वो जवानी जो खूँ को जलाती नहीं,

वो वतन के लिए रंग लाती नहीं |

दाग लेकर गुलामी का क्यों हम जियें,

सोच कर रातों को नींद आती नहीं,

सांस है जब तलक,ना रुकेंगे कदम,

चल पड़े हैं तो मंजिल को पा जायेंगे,

जान प्यारी नहीं है वतन से हमें,

मरते मरते सभी को बता जाएंगे,

ऐ वतन. ऐ वतन .ऐ वतन .ऐ वतन.


हमने तय कर लिया,हमने ले ली कसम,

खूँ से अपने सीचेंगे अपना चमन |

जान लेकर हथेली पे हम चल दिए,

बांधकर सर पे निकले हैं हम ये कफ़न |

सांस है जब तलक,ना रुकेंगे कदम,

चल पड़े हैं तो मंजिल को पा जायेंगे,

जान प्यारी नहीं है वतन से हमें,

मरते मरते सभी को बता जाएंगे,

ऐ वतन. ऐ वतन .ऐ वतन. ऐ वतन.

Comments

Popular posts from this blog

Katyusha - Катюша (Kazakh Ver.)

The Song of Salt - Солёная песня

Chceme Nazad Košice